जयपुर.बजट 2023 में विभिन्न विभागों में नई भर्तियों की घोषणा नहीं होने पर युवाओं ने बुधवार को शहीद स्मारक पर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बजट से निराश बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने 10 फरवरी से ही अन्न त्याग रखा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रिक्त पदों पर भर्तियां नहीं निकाली जाती है तो विधानसभा चुनाव में हर नेता के सामने एक युवा खड़ा होगा.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि अभी अन्न त्यागा है, भर्तियों की घोषणा नहीं की गई तो देह त्याग देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट को युवाओं के लिए समर्पित बजट होने का ऐलान किया था, लेकिन उन्हीं के लिए नई भर्तियों की घोषणा नहीं की गई. हालांकि अब शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा अन्य विभागों में भी रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की घोषणा की मांग है.
पहले बजट की घोषणा भी अधूरी :उन्होंने कहा कि पेपर लीक के लिए भी उम्रकैद की सजा का प्रावधान करें. रासुका-राजपासा जैसे कानूनों को लागू किया जाए. युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले सीआई दलबीर सिंह फौजदार को निलंबित किया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने रिप्लाई में विभिन्न विभागों में भर्तियां निकाले जाने की घोषणा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि युवा उनके साथ है. जितनी बार जेल में डालेंगे उतनी बार और मजबूती के साथ खड़े होंगे. पहले बजट की घोषणा भी अब तक अधूरी है. यदि उनकी मांगे नहीं मानी तो आगामी विधानसभा चुनाव में वो ही नहीं बल्कि राजस्थान के सभी नेताओं के सामने एक युवा खड़ा किया जाएगा और वोट की चोट की जाएगी.
हॉर्टिकल्चर से एमएससी करने वाले युवा हरकेश गुर्जर ने कहा कि इस बजट से नई भर्तियों को लेकर काफी उम्मीदें थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. राज्य सरकार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कॉलेज खोल रही है. जब वहां से पास होने वाले छात्रों को जॉब नहीं मिलेगी, तो इनका क्या फायदा. डीएलबी में सेनेटरी इंस्पेक्टर की वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवक ने बताया कि 2015 के बाद राज्य सरकार ने सेनेटरी इंस्पेक्टर की कोई भर्ती नहीं निकाली. यही नहीं इस भर्ती के लिए डिप्लोमा की जगह डिग्री कोर्स बेस कर दिया. ऐसे में उनकी मांग है कि ये भर्ती जल्द हो और इसका बेस डिप्लोमा रखा जाए.
पढ़ें. Protest in Jaipur : बेरोजगार युवाओं ने किया कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव, की ये मांग
युवाओं की प्रमुख मांग :
1.सभी विभागों में रिक्त पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की जाए.