जयपुर.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आउटरीच प्रोग्राम के तहत गरीब और वंचित वर्ग के ऐसे छात्र जो फेस्टिवल में शामिल नहीं हो सकते, उन तक ऑथर्स को ले जाया जा रहा है. बीते चार दिनों में शहर के 50 से ज्यादा स्कूलों में लेखक और वक्ता पहुंचे. ये दौर जेएलएफ के आखिरी दिन भी जारी रहा. इन स्कूलों में गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही शामिल रहे. दरअसल, राजधानी जयपुर में बीते चार दिन से चल रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल सोमवार को अपने अंतिम चरण में है.
फेस्टिवल में श्रोता के रूप में शामिल होने के लिए एक निर्धारित शुल्क तय किया गया था, जो लोग इसे अफोर्ड कर सकते हैं वो यहां विभिन्न सत्र में जुड़ते हुए नजर आए. लेकिन जो स्कूली छात्र गरीब और वंचित वर्ग से हैं और इस फेस्ट में पहुंचने के लिए उनकी जेब गवाही नहीं दी, उन तक आउटरीच प्रोग्राम के तहत खुद जेएलएफ पहुंच रहा है. लिटरेचर फेस्टिवल में आने वाले ऑथर्स को जयपुर के तकरीबन 100 स्कूलों की विजिट करवाने का लक्ष्य है.