जयपुर.पिंक सिटी में आयोजित JLF हमेशा चर्चा ए आम रहता है. इसमें शिरकत करने कई नामी गिरामी शख्सियतें आती हैं. JLF 2023 में भी रौनक बरकरार रहेगी. जयपुर के बड़े निजी होटल में सियासतदांओं, कला-साहित्य से जुड़ी हस्तियों का मेला लगेगा (JLF day 2). पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 बजे इस आयोजन में शिरकत करेंगे. इसके अलावा सुधा मूर्ति, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रवीश कुमार, गुलजार, मीरा नायर जैसी शख्सियत हैं.
सुबह 10 बजे स्पीकर सुधा मूर्ति और पत्रकार मंदिरा नायर चारबाग में दायरा एंड धनक नाम के सेशन में माय बुक्स एंड बिलीफ्स पर बात करेंगे. इसके बाद कम्पैनियन वॉल्यूम ऑफ नज्म्स बाय कैफी आजमी एंड जां निसार अख्तर पर जावेद अख्तर, शबाना आजमी के साथ रक्षंदा जलील वैन्यू फ्रंट लॉन में सुबह 11 बजे संवाद करेंगे.
इसके बाद द नेचर ऑफ फीयर में चारबाग में आयोजित सेशन के दौरान रवीश कुमार, सत्यानंद निरुपम और रवि सिंह सुबह 11 बजे से संवाद स्थापित करेंगे. सेशन द लॉगेस्ट किस, द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी पर स्पीकर किश्वर देसाई और निरुपमा कोटरू के बीच 11 बजे बैठक में बातचीत होगी. तो फर्स्ट एडिशन जुवेनाइल नॉट डेलिकुएंट में स्पीकर एंकाक्षी गांगुली,पुनिता रॉय, कल्पना, उवर्शी बुतालिया, मीरा नायर न्यू मुगल में टॉकिंग लाइफ के जरिए 1 बजे मुखातिब होंगे.