जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की-फैक्टर (Key Factor) रहेगी और वह चाबी बनेगी जिससे राजस्थान विधानसभा का ताला खुलेगा. यह कहना है हरियाणा के उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला का. दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को जेजेपी के झोटवाड़ा प्रत्याशी दीनदयाल जाखड़ के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जयपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
मीडिया से रूबरू होते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी के अजय सिंह चौटाला ने सीकर की धरा पर नारा दिया था कि चाबी का निशान होगा और मुख्यमंत्री किसान होगा. उसे लेकर जनता में जोश देखने को मिल रहा है. जब राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे, तो जेजेपी की चाबी राजस्थान विधानसभा का ताला खोलने का काम करेगी. इन पांच सालों में कांग्रेस राज में कुशासन रहा है जिसमें उसने माफिया और लूट को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस के इस कुशासन को जेजेपी उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी.