जयपुर. जल जीवन मिशन घोटाले के आरोपी पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन की बेनामी संपत्ति और सोने पर डाका डालने के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चौमूं थाना पुलिस ने साजिश के मुख्य सूत्रधार सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 60 लाख रुपए का एक किलो सोना और बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इनमें करीब 50 करोड़ रुपए की संपत्ति के दस्तावेज शामिल हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी ठेकेदार पदमचंद जैन ने एसीबी और ईडी की छापेमारी से बचने के लिए बड़ी संख्या में अपनी बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और सोना चौमूं में अपने रिश्तेदार के घर पर रखवाए थे. यह दस्तावेज तीन ट्रॉली बैग में भरकर रखे गए थे. जहां यह दस्तावेज व सोना रखा हुआ था. वहां 29 सितंबर को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने डकैती की और दस्तावेज और सोना ले गए थे. पुलिस ने इस मामले में चौमूं निवासी केशव सोनी, जयपुर के वीकेआई निवासी कुलदीप सिंह शेखावत, झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी अशोक कुमार सैन, बीकानेर के करणीसर गांव निवासी भैरू सिंह भाटी और झुंझुनूं जिले के झाझड़ गांव निवासी लोकेश सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:Scam in JJM: PHED के एसीई ने फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर दर्ज करवाया मामला, यह है आरोप
बेटे के ससुराल में परिचित के घर पर छुपाए थे दस्तावेज: पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन का ससुराल चौमूं में है. जहां श्रवण कुमार अग्रवाल के घर पर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और सोना रखा गया था. बदमाशों ने श्रवण सिंह के घर में घुसकर उसे बंधक बनाया और पिस्टल तानकर डराया. इसके बाद वे दस्तावेज भरे तीन ट्रॉली बैग लेकर भाग गए. इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की.