जयपुर.झोटवाड़ा, करधनी, कालवाड़ और निवारू रोड से शहर की तरफ आने वाले वाहन चालकों को अब लंबे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. झोटवाड़ा से अंबाबाड़ी को जोड़ने वाले राव शेखाजी आरओबी के 1540 मीटर लंबे पहले फेज का गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने अपने घर से वर्चुअली लोकार्पण किया. इस पर अब तक 108.64 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इस आरओबी की कुल लागत 167 करोड़ रुपए और लम्बाई 2260 मीटर है. इस परियोजना का 83 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अब तक प्रोजेक्ट पर 108.64 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. इनमें से आरओबी निर्माण पर 83 करोड़ रुपए, यूटिलिटी शिफ्टिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, सर्विस रोड व अन्य विकास कार्यों पर 25.64 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
पढ़ें:जयपुर: झोटवाड़ा ROB के प्रभावित दुकानदारों को निवारू रोड पर लॉटरी से आवंटित होंगे भूखंड
राव शेखाजी (झोटवाड़ा) आरओबी का निर्माण पंचायत भवन झोटवाड़ा से लेकर अंबाबाड़ी तक किया जा रहा है. फिलहाल निवारू टी-पॉइंट से अंबाबाड़ी तक के लिए पहले फेज में इसे यातायात के लिए खोला गया है. बाकि बचा हुआ काम जल्दी पूरा किया जाएगा. हालांकि, पुनर्वास सहित अन्य कारणों के चलते 2020 में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट अभी भी अधूरा है और अब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना के चलते इसके पहले फेज का ही लोकार्पण किया गया है.
2018 में हुआ था शिलान्यास: शांति धारीवाल ने बताया कि झोटवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में आवागमन के लिए अभी जो ब्रिज है. उसकी चौड़ाई कम होने से जाम के हालात बने रहते हैं. ऐसे में लंबे समय से नए आरओबी की मांग की जा रही थी. इसी कड़ी में साल 2018 में राव शेखाजी आरओबी का शिलान्यास हुआ था. जिसे हमने पूरा किया है. यह आरओबी कालवाड़ रोड पर है और स्टेट हाइवे का हिस्सा है. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा.