कालवाड़ (जयपुर).राजधानी के झोटवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली कैपिटल्स और किंग इलेवन पंजाब मैच पर सट्टा लगा रहे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का किया खुलासा. झोटवाड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ कर लाखों रुपए का हिसाब-किताब मैच में काम में लिए गए उपकरण बरामद किए हैं. जिसमें लाइन अटैची, लैपटॉप, टीवी, मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के रिकॉर्डर, मोबाइल चार्जर रजिस्टर आदि है.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि, आईपीएल क्रिकेट मैच ऑनलाइन सट्टा लगाकर सटोरियों की जानकारी मिली थी. 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच हो रहा था. डीजीपी के निर्देशन में एडिशनल पश्चिम डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के सुपर विजन के तहत झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की.
टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर वर्धमान अपार्टमेंट के फ्लैट के कमरा नंबर 1002 में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस द्वारा सर्च वारंट पर वर्धमान बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर टीम ने डोरबेल बजाई तो सटोरियों में से एक व्यक्ति ने आकर दरवाजा खोला. पुलिस ने जब नाम पता पूछा तो सटोरिए ने मनीष कुमार बताया.
ये पढ़ें:अलवर में प्रतिदिन 100 से अधिक ऑक्सीजन के सिलेंडर की होती है खपत, जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी