जयपुर. शहर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके गिरफ्तार होने के बाद थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिए डीसीपी कविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी दो अलग-अलग वारदातों की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि दोनों ही चोरियां एक ही व्यक्ति द्वारा की गई. जिसके बाद चोरी के आरोपी बलवंत सिंह उर्फ राजू उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है.