राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झोटवाड़ा थाना अधिकारी ने ट्रैक्टर चोर को किया गिरफ्तार - rajasthan news

झोटवाड़ा पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने क्षेत्र में दो वारदातों को अंजाम दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news,  rajasthan news
थाना अधिकारी ने ट्रैक्टर चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2020, 2:07 PM IST

जयपुर. शहर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके गिरफ्तार होने के बाद थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

थाना अधिकारी ने ट्रैक्टर चोर को किया गिरफ्तार

झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिए डीसीपी कविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी दो अलग-अलग वारदातों की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि दोनों ही चोरियां एक ही व्यक्ति द्वारा की गई. जिसके बाद चोरी के आरोपी बलवंत सिंह उर्फ राजू उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बलवंत सिंह उर्फ राजू आदतन शराबी है, जो आस-पास के इलाकों में रात को चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इसके बाद चोरी किए गए ट्रैक्टरों को मारवाड़ क्षेत्र में ले जाकर कम दामों में बेचकर अपने व्यसन पर खर्च करता था.

पढ़ें:अजमेर : उर्स मेले में जेब तराशने वाले गिरोह सक्रिय, 3 को पकड़ा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को स्वीकार भी कर लिया है, जिसके बाद चुराए गए ट्रैक्टर को पाली से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर खुले पार्ट-पूर्जों में थाना लाया गया है. फिलहाल आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details