राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: झोटवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार - झोटवाड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि झोटवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनूसार अपहरण हुई लड़कियों को अलग-अलग राज्यों से दस्तयाब भी किया है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जयपुर समाचार, jaipur news, झोटवाड़ा समाचार, jotwada news
झोटवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है

By

Published : Dec 29, 2020, 9:17 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). झोटवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करने के मामले में दो अलग-अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपहरण हुई तीन लड़कियों को भी दस्तयाब किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में झोटवाड़ा थानाधिकारी डीएसपी आदित्य पुनिया के सुपर विजन में टीम गठित कर दो अभियुक्तों को धर पकड़ा है.

थानाधिकारी डीएसपी आदित्य पूनिया ने बताया कि 26 दिसंबर को एक परिवादी ने इस मामले में मामला दर्ज करवाया और बताया कि परिवादी और उसकी पत्नी किसी काम से मध्यप्रदेश में अपने गांव गए थे. इसके बाद जब 24 दिसंबर को वापस अपने गांव से आए तब परिवादी की बेटी एक 13 साल की, दुसरी बेटी 4 साल की ओर बेटा 8 साल का घर पर ही थे.

पढ़े.अलविदा 2020: जयपुर में 50 फीसदी तक गिरा अपराध का ग्राफ...कोरोना और बेहतर पुलिसिंग रहे कारण

परिवादी की पत्नी को बेटी ने डराते हुए बताया कि आप दोनों के गांव जाने के बाद हमारे पड़ोसी किराएदार अभियुक्त प्रमोद मीणा ने मेरी नहाते वक्त फोटो और वीडियो बना लिया और इसके साथ ही पिछले 5-6 दिन से डरा धमकाकर रात को अपने कमरे में बुलाकर मेरे साथ गलत काम करता था. इस दौरान परिवादी की पत्नी को उसकी बेटी ने पुरी बात बताई.

फिलहाल इस मामले में झोटवाड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रमोद मीणा उम्र 33 साल निवासी नांगल सदर थाना जिला दोसा हाल निवासी उधोग नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़े.कोटा हादसा : रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे घर, दुर्घटना से 5 परिवारों में छाया मातम

अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार

झोटवाड़ा पुलिस ने दूसरे मामले में झोटवाड़ा थाने में बताया कि 2 जनवरी को एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाया और बताया कि 1 जनवरी को मेरी भांजी दोपहर 3 बजे घर से निकली थी और पुरी रात घर नहीं आई. दुसरे दिन सुबह साढ़े दस बजे घर लौटी तब घरवालों ने पूछा, तो बताया कि मेरी दोस्त ने मुझे फोन कर हाइपर सिटी घुमने बुलाया था जब वह वहां पहुंची तो उसकी दोस्त एक कार में बैठी थी, और उसने मुझे भी कार में बैठा लिया, सामने ड्राइविंग सीट पर शंकर नाम का लड़का था जिसे मैं जानती थी, मुझे आरोपी हाइपर सिटी से मालवीय नगर वर्ल्ड ट्रेड पार्क ले गए जहां से मुझे एक बीयर बार में जबरदस्ती बीयर पिलाई जिसकी वजह से नशा होने के बाद एक होटल में ले जाकर मेरे साथ रेप किया.

यह भी पढ़े.सचिवालय सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों में टकराव, धरना प्रदर्शन के बाद 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस मामले में झोटवाड़ा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अभियुक्त शंकर सैनी को ढाणी नटटा आमेर से गिरफ्तार किया कर लिया है. झोटवाड़ा पुलिस ने अपहरण हुई तीन लड़कियों को गुजरात बिहार पटना आदि राज्यों से दस्तयाब किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details