झोटवाड़ा (जयपुर). दिवाली के दिन चोरों ने एक घर से सोने के आभूषण की चोरी कर ली थी. चोरी के मामले में झोटवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है. साथ ही चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है.
झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में मकान से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर को परिवादी अभिषेक शर्मा उम्र 26 निवासी दादी का फाटक बैनाड़ रोड ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया. परिवादी ने बताया कि वह दिपावली के दिन सुबह लक्ष्मी पूजा के लिए चांदी के सिक्के निकालने के लिए अलमारी खोली तो अलमारी में सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. जिसमें दो सोने की गले की चेन, एक सोने का टीका, सोने के चूड़ी, पाटला, कानो के झुमके, छः सोने की अंगूठीया इत्यादी सोने का सामान गायब मिला.