जयपुर.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जेडीए की किशनबाग वानिकी परियोजना को जल्द शुरू करने निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का स्थान और बजट भी निर्धारित कर दिया है. यूडीएच मंत्री के अनुसार किशनबाग राजस्थानी थीम पर आधारित विशेष प्रकार का पार्क है जो 260 बीघा क्षेत्रफल में विकसित किया गया है. परियोजना के संरक्षण और प्रबंधन के लिए अनुभवी संस्था के चयन के लिए जेडीए द्वारा जल्द ही एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया जाएगा उसके बाद परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा.
वहीं जेडीसी ने बताया कि विद्याधर नगर में स्थित नाहरगढ़ की तलहटी में प्राकृतिक रूप से बने रेत के टीबों के रूप में अनुपयोगी पड़ी जेडीए की जमीन पर किशनबाग वानिकी परियोजना विकसित की गई है. तीन तरफ कच्ची बस्ती होने के कारण अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था. परियोजना के तहत यहां पाए जाने वाले जीव जंतुओं के प्राकृतिक वास को सुरक्षित कर संरक्षित किया जाएगा इसके साथ ही रेगिस्तान में प्राकृतिक रूप से पनपने वाली वनस्पति की प्रजातियां को विकसित किया जाएगा. जयपुर में एक संपूर्ण रेगिस्तान क्षेत्र का स्वरूप विकसित किया जाएगा. इस परियोजना में अब तक 11.41 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.