जयपुर. JDA के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी की करीब 10 बीघा जमीन पर दो अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया. जोन 9 में कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में जोन उपायुक्त को भी लिखा है.
जोन 9 क्षेत्राधिकार में ग्राम कल्याणपुरा में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी जमीन पर दीपक नगर कॉलोनी और इसी के पास लगती हुई 8 बीघा जमीन पर पांचू विहार कॉलोनी नाम से दो अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. यहां जेडीए की अनुमति के बिना ग्रेवल सड़कें, मिट्टी की कच्ची सड़क, बाउंड्री वॉल, मकान के लिए प्रारंभिक निर्माण और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त किया गया.