कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ कस्बे के पास फिर JDA ने बांडी के नदी-नालों की जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को तहसील प्रशासन और जेडीए की टीम ने एक बड़ा अभियान चलाकर जमीन मुक्त करवाया. वहीं, 7 साल पहले भी इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया था.
कालवाड़ के नायब तहसीलदार लोकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में बांडी नदी में गजाधरपुरा से लेकर लालपुरा तक अवैध अतिक्रमण के 65 मामले चिन्हिंत किए हैं. लोगों को तहसील प्रशासन ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया था. जिसके बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन और जेडीए की टीम बांडी नदी गजाधरपुरा क्षेत्र से लेकर कालवाड़, पचार व लालपुरा तक के हिस्से में किए अतिक्रमणों पर एक बड़ा अभियान चलाकर जमीन मुक्त करवा रही है.
यह भी पढ़ें.अजमेर: शराबी चालक कार लेकर मकान में घुसा, चपेट में आने से वृद्धा की मौत