राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ में अतिक्रमण के खिलाफ चला JDA का 'पीला पंजा' - राजस्थान न्यूज

कालवाड़ कस्बे में जेडिए ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत तहसील प्रशासन और जेडीए ने अतिक्रमित जमीन को मुक्त करवाया.

action against the encroachmentm, जयपुर न्यूज
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 25, 2020, 5:41 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ कस्बे के पास फिर JDA ने बांडी के नदी-नालों की जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को तहसील प्रशासन और जेडीए की टीम ने एक बड़ा अभियान चलाकर जमीन मुक्त करवाया. वहीं, 7 साल पहले भी इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया था.

कालवाड़ के नायब तहसीलदार लोकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में बांडी नदी में गजाधरपुरा से लेकर लालपुरा तक अवैध अतिक्रमण के 65 मामले चिन्हिंत किए हैं. लोगों को तहसील प्रशासन ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया था. जिसके बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन और जेडीए की टीम बांडी नदी गजाधरपुरा क्षेत्र से लेकर कालवाड़, पचार व लालपुरा तक के हिस्से में किए अतिक्रमणों पर एक बड़ा अभियान चलाकर जमीन मुक्त करवा रही है.

यह भी पढ़ें.अजमेर: शराबी चालक कार लेकर मकान में घुसा, चपेट में आने से वृद्धा की मौत

बांडी नदी के बहाव क्षेत्र व इन इलाके की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. वहीं, करीब 7 साल पहले 'बांडी बचाओ मुहिम' के तहत तहसील व जेडीए प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमणों को हटवाया था लेकिन फिर से कई जगह पर अतिक्रमण हो गए.

यह भी पढ़ें :पाली में मानसून की दस्तक, 24 घंटे में 50 एमएम बारिश दर्ज

कालवाड़ क्षेत्र की बांडी नदी की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए जयपुर एसडीएम युगांतर शर्मा, जयपुर तहसीलदार अजीत बुंदेला के साथ कालवाड़, दुर्जनियावास पचार-लालपुरा हलका पटवारी और जेडीए की टीम कार्रवाई करने में लगी हुई है. बता दें कि गजाधर पुरा के सिवरेज का गंदा पानी इसी नदी से होकर गुजरता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details