जयपुर.शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से रियायती दरों पर छायादार और फलदार पौधे बेचे जा रहे हैं. राजधानी में 6 स्थानों से पौधों का वितरण किया जा रहा है, जो बाजार मूल्य की तुलना में काफी कम हैं. ऐसे में पौधे खरीदने को लेकर जयपुरवासी भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
शहर को हरा-भरा करने के लिए जेडीए बेच रहा रियायती दरों पर पौधे, लोगों ने सराहा - rajasthan
राजधानी में बढ़ रहे पॉल्यूशन और बिगड़ रहे पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाने के लिए जेडीए आम जनता को साथ लेकर शहर को हरा-भरा करने का अभियान चला रहा है. इस क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण करीब 10 फीट ऊंचाई के पौधे ₹50 की रियायती दर पर उपलब्ध करा रहा है.
बता दें, प्राधिकरण के मुताबिक एक व्यक्ति या एक परिवार अधिकतम पांच पौधे आईडी प्रूफ देकर खरीद सकता है. जेडीए की ओर से जवाहर सर्किल, सेंट्रल पार्क, रामनिवास बाग, वैशाली नर्सरी पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क विद्याधर नगर और त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र पर पौधों का वितरण किया जा रहा है. जेडीए कर्मचारी ने बताया कि प्रत्येक पौधे की कीमत ₹50 रखी गई है. फिलहाल अशोक, केशिया, करण, अर्जुन, गुलमोहर जैसे रोडसाइड लगाने वाले छायादार पेड़ वितरित किए जा रहे हैं. पौधों का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है.
वहीं, शहरवासियों में भी पौधे खरीदने को लेकर उत्साह दिखा. उन्होंने इसे जेडीए की एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि बाजार में ये पौधे 200 से ₹300 की मिलते हैं, जो जेडीए ₹50 में उपलब्ध करा रहा है. लोगों ने कहा की बारिश का दौर शुरू होने से पहले हर व्यक्ति को अपने घर के बाहर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. जेडीए की ओर फिलहाल 21 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा. ऐसे में यदि इन पौधों की पूरी तरह साज संभाल होगी तो ये शहर की आबोहवा के लिए भी अच्छा होगा.