जयपुर.राजधानी में जेडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध कालोनियों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की ओर से कार्रवाई की जा रही है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को नेवटा बांध के बहाव क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
पढ़ें:विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवाई
जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-11 में नेवटा बांध के बहाव क्षेत्र में करीब 600 मीटर तक बनाई गई मिट्टी की डोल और अन्य अतिक्रमणों को ध्वस्त कर बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. जोन-6 के मुरलीपुरा के स्कीम नंबर-2 में प्रस्तावित सेक्टर रोड में जेडीए की बिना अनुमति के अवैध रूप से शटरिंग और अन्य निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया है. वहीं, जोन 4 में स्थित शंकर विहार के प्लॉट नंबर- बी34 के मालिक द्वारा सेटबैक में अवैध रूप से नव निर्माण किया जा रहा था, जिसे मजदूरों की सहायता से हटवाया गया है.
पढ़ें:प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही जेडीए एक्शन के मूड में नजर आ रहा है. जेडीए ने पिछले दिनों कई जगहों पर बिना अनुमति के अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. जेडीए को काफी समय से अवैध कॉलोनियां बरसाए जाने की सूचनाएं और शिकायतें मिल रही थी, जिस पर जेडीए ने कार्रवाई की. इसी तरह कई जगहोंं पर अवैध निर्माण के खिलाफ भी जेडीए की ओर से कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कई लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिए था, जिन्हें जेडीए की ओर से ध्वस्त किया गया. वहीं, कई जगहों पर सरकारी भूमि पर भी अवैध अतिक्रमण और अवैध कालोनियां बसाने के प्रयास भी जेडीए की ओर से विफल किए गए हैं.