जयपुर.जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन-14 में 15 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. साथ ही जेडीए के स्वामित्व की करीब 2500 वर्गगज भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माणों और श्याम कॉलोनी में सड़क सीमा तक अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. वहीं, जोन-3 में भी सड़क सीमा तक किए गए अतिक्रमण हटाए गए.
जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई पढ़ें:जयपुर में बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, सड़कों पर पानी भर जाने से हुई परेशानी
उप नियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम ने बताया कि जोन-14 क्षेत्र में बैरवों की ढाणी के साथ ही रामसिंहपुरा रोड वाटिका में खसरा सं. 1310 और 1283 में जेडीए स्वामित्व की करीब 15 बीघा भूमि पर कार्रवाई की गई. यहां तारबंदी, बनाई गई मिट्टी की डोल, झोपडियां, टीनशेड, छप्परपोश, तिरपाल, पशुओं के बाडे़, लकड़ी की छड़ियां, अवैध कच्चे निर्माण, लोहे-लकड़ी का सामान और अन्य अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. जोन-14 के तहसीलदार और पटवारी की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण और अतिक्रमण ध्वस्त कर जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
उन्होंने कहा कि जोन-14 के प्रवर्तन अधिकारी, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, स्थानीय पुलिस जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित तहसीलदार और पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की है. वहीं, जोन-5 क्षेत्र में मंगलवार को भी कार्रवाई करते हुए ग्राम सुशीलपुरा श्याम नगर के खसरा सं. 308/1 में जेडीए स्वामित्व की करीब 2500 वर्गगज भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई 2 कोठरियां, बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण और अतिक्रमण को जोन-5 के तहसीलदार और कनिष्ठ अभियंता की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. सरकारी भूमि पर भूखंड विकसित किए जाएंगे, जिन्हें नीलामी के माध्यम से विक्रय किया जाएगा.
पढ़ें:विधानसभा में एक और दल-बदल याचिका दायर, स्पीकर ने विधायकों को जारी किए नोटिस
वहीं, श्याम नगर ग्रास फिल्ड के सामने श्याम कालोनी में करीब 5 स्थानों पर रोड सीमा पर अतिक्रमण कर की गई तारबंदी, लगाई गई लोहे की रेलिंग और अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन मजदूरों की सहायता से हटवाया गया. रोड सीमा को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. प्रवर्तन अधिकारी जोन-5, प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते, स्थानीय पुलिस जाब्ते, लेबर गार्ड और जोन में पदस्थापित तहसीलदार और कनिष्ठ अभियंता की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की है. इसके अलावा जोन-3 क्षेत्र में टोंक रोड, लालकोठी योजना और फ्रेंड्स कॉलोनी में रोड सीमा पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर लगाए गए थड़ी-ठेलें, टेबल-कुर्सी और अतिक्रमणों को मजदूरों की सहायता से हटवाकर रोड सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.