जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए महारानी फॉर्म में जीरो सेटबैक में गंभीर वॉयलेशन में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. इसके साथ ही जयसिंहपुरा में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी जेसीबी के पीले पंजे ने ध्वस्त किया.
पढ़ें:एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत देते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
प्रवर्तन दस्ते के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के अनुसार जोन- 5 में महारानी फार्म के महावीर नगर (द्वितीय) में भूखंड संख्या 152 पर जीरो सेटबैक पर बायलॉज का गंभीर वॉयलेशन कर अवैध रूप से चतुर्थ मंजिल के ऊपर जेडीए की बिना स्वीकृति और अनुमति के निर्माण किया जा रहा था. इससे पहले भी प्रवर्तन दस्ते ने जेडीए एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्य बंद करवा दिया था. लेकिन उसके बावजूद निर्माणकर्ता द्वारा चौथी मंजिल के ऊपर निरंतर अवैध निर्माण किया जा रहा था.
पढ़ें:राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
ऐसे में लगातार स्थानीय लोगों द्वारा जेडीए में शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस पर जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई कर गंभीर वॉयलेशन को लोखंडा मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा जोन-11 क्षेत्र के जयसिंहपुरा बास (भांकरोटा) में सरकारी भूमि पर कच्ची बस्ती बसाई जा रही थी. ऐसे में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से 10 कमरों और अन्य अवैध निर्माणाधीन को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया.