राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, 18 बीघा जमीन पर चला JDA का 'पीला पंजा' - जेडीए की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बस्सी उपखंड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 18 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने वाले भूमाफिया का प्रयास विफल किया है. साथ ही महेश नगर ए-ब्लॉक, अजमेर रोड डीसीएम, वीर विहार कॉलोनी के सड़क सीमा में किए गए स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण भी हटाए गए हैं.

Jaipur news, illegall colony, JDA action
JDA ने अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

By

Published : Jul 9, 2020, 12:28 PM IST

बस्सी (जयपुर).जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा बस्सी उपखंड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गुड़ाचक बस्सी में करीब 18 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने वाले भूमाफिया का प्रयास विफल किया गया है. साथ ही महेश नगर ए-ब्लॉक, अजमेर रोड डीसीएम, वीर विहार कॉलोनी में सड़क सीमा में किए गए स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण भी हटाए गए हैं.

JDA ने अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन जेडीए रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 में गुड़ाचक बस्सी में तीन अलग-अलग स्थानों पर निजी खातेदारी की करीब 18 बीघा भूमि पर गोवर्धन वाटिका, श्याम सरोवर और एक अज्ञात नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति के ग्रेवल सड़कें, करीब 25 बाउण्ड्री वॉल अन्य निर्माण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन जेडीए रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-5 में महेश नगर ए-ब्लॉक में सड़क सीमा में करीब 16 स्थानों पर तारबन्दी, बाउण्ड्री वॉल, चबूतरे, लोहे की जाली, लॉन, 10 होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें मजदूरों और जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया है.

यह भी पढ़ें-12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

वहीं, जोन-7 में मुख्य अजमेर रोड डी.सी.एम. के पास सड़क सीमा में अस्थायी रूप से तम्बू, तिरपाल, फर्नीचर, लोहे के गेट और वीर विहार कॉलोनी में भी सड़क सीमा पर करीब 15 स्थानों पर तारबन्दी, लोहे की जाली, लॉन और चबूतरे इत्यादि बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details