जयपुर.प्रदेश के जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां विजिलेंस टीम ने झोटवाड़ा, निवारू रोड और विद्याधर नगर क्षेत्र में फुटपाथ पर से 200 से अधिक अतिक्रमण को हटाया है.
जेडीए की ओर से ये कार्रवाई आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर की गई. जेडीए का पीला पंजा शुक्रवार को आम फुटपाथ, सड़क सीमा और ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अतिक्रमण पर पड़ा.
इस संबंध में प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 6 में झोटवाड़ा में ग्रीन बेल्ट भूमि, निवारू रोड और मुरलीपुरा सर्किल के पास सड़क सीमा में करीब 20 रैंप, 15 चबूतरे, चार लोहे की सीढ़ियां, 12 पेड़-पौधे, 40 थड़ी-ठेले और 20 होल्डिंग बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किया गया था.