राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेडीए की बड़ी कार्रवाई, 200 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए - जनता की शिकायत पर जेडीए की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां विजिलेंस टीम ने झोटवाड़ा, निवारू 200 फीट रोड और विद्याधर नगर क्षेत्र में सड़क सीमा, ग्रीन बेल्ट, आम रास्ता और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया.

जेडीए की कार्रवाई, JDA action

By

Published : Sep 27, 2019, 11:04 PM IST

जयपुर.प्रदेश के जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां विजिलेंस टीम ने झोटवाड़ा, निवारू रोड और विद्याधर नगर क्षेत्र में फुटपाथ पर से 200 से अधिक अतिक्रमण को हटाया है.

अतिक्रमण पर जेडीए की कार्रवाई

जेडीए की ओर से ये कार्रवाई आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर की गई. जेडीए का पीला पंजा शुक्रवार को आम फुटपाथ, सड़क सीमा और ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अतिक्रमण पर पड़ा.
इस संबंध में प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 6 में झोटवाड़ा में ग्रीन बेल्ट भूमि, निवारू रोड और मुरलीपुरा सर्किल के पास सड़क सीमा में करीब 20 रैंप, 15 चबूतरे, चार लोहे की सीढ़ियां, 12 पेड़-पौधे, 40 थड़ी-ठेले और 20 होल्डिंग बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किया गया था.

पढे़ं- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह

जिन्हें जेसीबी की मदद से हटाया गया. इसी तरह जोन 7 में निवारू रोड के दोनों तरफ लगाए गए 25 थड़ी-ठेले, चाय की थड़ी, एक ढाबा, 2 पशु बाड़े, 10 रैंप, 4 चबूतरे बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. उन्होंने बताया कि जोन-2 में विद्याधर नगर, सेंट्रल स्पाइन, नेशनल हैंडलूम के सामने अस्थाई रूप से लगाए गए 25 थड़ी-ठेलों को हटाया गया. ये सभी अतिक्रमण सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किया गया था. जिस पर शुक्रवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू की गई जो शाम तक चलती रही. इस कार्रवाई के बाद आम रास्तों पर यातायात भी सुचारू हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details