राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JDA Action in Jaipur: अवैध निर्माण पर फिर चला जेडीए का पीला पंजा, 5 मंजिला इमारत ध्वस्त - Jaipur Latest News

जयपुर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर जेडीए (JDA) एक्शन मोड में नजर आया. जेडीए ने गुर्जर की थड़ी पर अवैध 5 मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त किया.

JDA Action in Jaipur
JDA Action in Jaipur

By

Published : Jan 20, 2023, 10:04 AM IST

जयपुर. पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण पर राजस्थान में सरकार के एक्शन के बाद अब राजधानी जयपुर में अवैध निर्माण भी निशाने पर है. बीते दिनों एक कोचिंग संस्थान और आरोपियों के आवास पर जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह एक बार फिर जेडीए एक्शन मोड में नजर आया. गोपालपुरा बाईपास पर अधिगम कोचिंग सेंटर के बाद JDA की दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

गुर्जर की थड़ी पर अवैध 5 मंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त करने अल सुबह JDA दस्ता मौके पर पहुंचा, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया. अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने से पहले जेडीए ने बिल्डिंग सीज की थी. अब सीलिंग के बाद जेडीए बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए पहुंचा था. गौरतलब है कि अधिगम कोचिंग पर कार्रवाई के दौरान जेडीए प्रशासन पर सवाल खड़े किए गए थे. अब जेडीए प्रशासन बिल्डिंग को ध्वस्त करने में जुटा हुआ है. इस इमारत के सड़क सीमा और सेटबैक पर अवैध निर्माण करने पर ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके लिए मौके पर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी भी मौजूद थे.

पढ़ें-अब राजस्थान में भी चला बुलडोजर, RPSC पेपर लीक के सरगना का कोचिंग जमींदोज

आवासीय योजना पर था व्यावसायिक निर्माण- जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार सुबह गुर्जर की थड़ी इलाके के सुख विहार में आवासीय भूखंड पर बिना अनुमति के जीरो सेटबैक के साथ बिल्डिंग बनाए जाने पर यह एक्शन लिया. यहां बाइलॉज का उल्लंघन कर बेसमेंट के साथ-साथ पांच मंजिला इमारत को खड़ा कर दिया गया था, जिसे गैरकानूनी माना गया और अवैध निर्माण साबित होने के बाद अब यह बड़ा एक्शन JDA दस्ते की तरफ से लिया गया है.

पढ़ें-RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण के मकान पर चला JDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जेसीबी-पोकलेन मशीन, लोखंडा, हैमर और ड्रिल मशीनों के साथ ही मज़दूरों की सहायता ली गई. यह बिल्डिंग बीते दिनों जेडीए कार्रवाई हुई अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट से लगते हुए है. जेडीए ने नक्शे के अलावा बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन मानते हुए पूर्व दिशा में 15 फीट, पश्चिम दिशा में 10 फीट और उत्तर दिशा में गोपालपुरा बायपास मुख्य सड़क की ओर आगे की तरफ 20 फीट सेटबेक्स को अवैध निर्माण के तहत माना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details