जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनियां बसाने के खिलाफ कड़ा कदम उठाया. इसके तहत टीम ने जोन-10, जोन-13 और जोन-2 कार्रवाई करते हुए जेडीए ने अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल कर दिया.
प्रवर्तन दस्ते के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के गांव खोरी रोपाड़ा की करीब 6 बीघा निजी खातेदारी की कृषि भूमि पर गोवर्धन धाम नाम की अवैध आवासीय योजना के तहत कॉलोनी बसाई जा रही थी. ऐसे में वहां बनाई गई ग्रेवल रोड और बाउंड्री वॉल को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर अवैध आवासीय योजना बसाने के प्रयास को विफल किया गया.
पढ़ें:चूरू में जमीनों के सौदों पर भी कोरोना का असर, अनलॉक-1 के दौरान नहीं हो रही पहले जितनी रजिस्ट्री
मुख्य नियंत्रक के मुताबिक इसी तरह जोन-13 के गांव गुड़ा चक बस्सी में करीब 5 बीघा खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए प्रयास किया जा रहा था. यहां जेडीए की बिना अनुमति और स्वीकृति के लिए ग्रेवल की सड़कों के अलावा अन्य निर्माण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया. वहीं, जोन-7 के तहत आने वाले विधानसभा नगर के धाबास में भूखंड संख्या-24 की रोड सीमा पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके गेट लगाए गए थे. ऐसे में प्रवर्तन दस्ते ने दीवार निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया.
पढ़ें:बाड़मेर: सरकारी जमीन पर बनाया अवैध आशियाना ध्वस्त, दो मकान जमींदोज
मुख्य नियंत्रक ने कहा कि इसी तरह जोन-2 के तहत आने वाले विद्याधर नगर में अंबाबाड़ी के पास द्रव्यवती नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण और कब्जा कर 10×10 फीट का कमरा निर्मित किया गया था. इसलिए 70 फीट लंबाई और 5 फीट ऊंची दीवार को परिवर्तन दस्ते ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. इसके बाद द्रव्यवती नदी के बहाव क्षेत्र में अंबाबाड़ी, पानीपत और नेहरू नगर क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण को जल्द हटवाया जाएगा.