राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में जेसीटीएसएल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी - Jaipur News

जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जेसीटीएसएल एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी रैली में शामिल हुए.

जेसीटीएसएल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, JCTSL employees protest

By

Published : Oct 19, 2019, 3:06 AM IST

जयपुर. राजधानी में जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जेसीटीएसएल एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी रैली में शामिल हुए.

जेसीटीएसएल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

वहीं, रैली 22 गोदाम पुलिया से रवाना होकर परिवहन भवन, इमली फाटक, पुलिस मुख्यालय रोड होते हुए जेसीटीएसएल मुख्यालय पहुंची. जहां जेसीटीएसएल एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कर्मचारियों को संबोधित किया.

पढ़ें:करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर

साथ ही कर्मचारियों ने जेसीटीएसएल मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए. इसके बाद जेसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल रहे अधिकारियों ने यूनियन को सकारात्मक आश्वासन दिया. जेसीटीएसएल एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि 22 अक्टूबर को जेसीटीएसएल चेयरमैन का घेराव करेंगे. जिसके बाद भी अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी हड़ताल और आंदोलन की राह पर उतरेंगे.

जेसीटीएसएल कर्मचारियों की मुख्य मांगे-
1. दीपावली से पहले बोनस और बोनस के बराबर एक्सग्रेशिया का भुगतान किया जाए.
2. राज्य कर्मचारियों के अनुरूप जेसीटीएसएल कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए.
3. मासिक वेतन का भुगतान हर महीने की प्रथम कार्य दिवस को करें.
4. सितंबर माह के वेतन का भुगतान अविलंब किया जाए.
5. अब तक अलग-अलग बार बढ़ाए गए महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान किया जाए.
6. पूर्व में नियमित किए गए कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जाए.
7. अब तक नियमित नहीं किए गए कर्मचारियों को तुरंत नियमित करने की कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details