जयपुर.जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले सांगानेर डिपो पर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया. जिसमें यूनियन अध्यक्ष विपिन चौधरी, सचिव बाबूलाल नांगली और जनसंपर्क सचिव महेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित किया. काफी समय से लंबित चल रही मांगे पूरी नहीं होने पर जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने काफी आक्रोश जताया.
जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने समाप्त किया धरना विधानसभा चुनाव से पहले भी कर्मचारियों ने ऐसे ही आंदोलन किया था. हालांकि, जेसीटीएसएल प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने धरना स्थगित कर दिया है.
जेसीटीएसएल यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि जेसीटीएसएल प्रशासन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत वेतन लागू करने के आदेश जारी कर दिए और जुलाई माह का वेतन का भुगतान भी कर दिया है. इसके अलावा अगस्त माह के वेतन का भी भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है. सितंबर माह का बकाया वेतन, महंगाई भत्ते का एरियर एकमुश्त भुगतान और बोनस का भुगतान भी दीपावली से पहले करने का आश्वासन दिया गया है.
पढ़ें- भरतपुरः रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी ये मांगे
उन्होंने बताया कि जेसीटीएसएल प्रशासन के सकारात्मक रुख को देखते हुए यूनियन कार्यसमिति की बैठक में 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के धरने प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही जेसीटीएसएल प्रबंधन को सभी कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत वेतन को लागू करने और कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के सकारात्मक समाधान के लिए आभार जताया गया है. साथ ही बताया कि आश्वासन के अनुसार बोनस का भुगतान और बकाया महंगाई भत्ते सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हुआ तो 15 अक्टूबर के बाद आंदोलन यथावत किया जाएगा.