जयपुर. शहर के कई रूटों पर फिलहाल बसों का संचालन नहीं हो रहा. जिसके चलते जेसीटीएसएल घाटे में भी चल रहा है. ऐसे में अब जनता को राहत देने और इनकम सोर्स बढ़ाने के लिये नए रूट तलाश किए जा रहे हैं.
शहर के क्षेत्रफल में विस्तार होने के साथ ही दूरदराज की कॉलोनियों में लोगों को सुलभ और आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए लो फ्लोर बसों के मार्ग का विस्तार किया जाएगा. लो फ्लोर बसों के मार्गों का विस्तार करने के लिए इसका सर्वे भी शुरू करा दिया गया है. सर्वे के आधार पर ही मार्गों का निर्धारण किया जाएगा. इस संबंध में जेसीटीएसएल चेयरमैन विष्णु लाटा ने बताया कि वर्तमान में लो फ्लोर बसें 60 हज़ार किलोमीटर चल रही है. जबकि ये 89 हजार किलोमीटर चलनी चाहिए. ऐसे में अब नए रूट की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया है.