राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का हुआ आगाज, 5 देशों के 55 से ज्यादा संगीतकार हुए शामिल - Jaipur Jazz & Blues Festival

जयपुर के सेंट्रल पार्क में शुक्रवार को तीन दिवसीय वर्ल्ड क्लास म्यूजिक और जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जिसमें कनाडा के अफ्रो-क्यूबन रूट्स और जैज बैंड ओकन ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया.

राजस्थान खबर,  Jaipur Music Festival
जयपुर में जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का हुआ आगाज

By

Published : Feb 28, 2020, 11:16 PM IST

जयपुर. राजधानी में तीन दिवसीय वर्ल्ड क्लास म्यूजिक और जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का आगाज हुआ. जिसके प्रथम संस्करण की शुरुआत सेंट्रल पार्क से की गई. पहले दिन चार बैंड्स ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. इस दौरान सेंट्रल पार्क शहर के संगीत प्रेमियों से भरा हुआ नजर आया. जिन्होंने हर परफार्मेंस का भरपूर लुत्फ उठाया.

जयपुर में जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का हुआ आगाज

यह फेस्टिवल सेहर, यूनेस्को और राजस्थान पर्यटन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. फेस्टिवल की शुरूआत ब्राजील के ब्लूज कलाकार बियांका मिजमोती ट्रायो के गायन के साथ हुई. उनके बैंड में गायन और पियानो पर बियांका गिजमोती, ड्रम्स पर जुलियो फलाविग्ना और बास पर पाओलो एंड्रीओलो थे.

इसके बाद कनाडा के अफ्रो-क्यूबन रूट्स और जैज बैंड ओकन की परफॉर्मेंस हुई. कनाडा के बाद यूएसए के प्रसिद्ध इलेक्ट्रोजेट बैंड सर गैजट्ज की ओर से रोमांचक इंस्ट्रूमेंटल जैज परफॉर्मेंस दी गई.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की खबर की गूंज, सदन में उठा पुलवामा शहीद के नाम पर स्कूल के नामकरण का मामला

लोकप्रिय बॉलीवुड गायिका निकिता गांधी की प्रस्तुतियों के साथ शाम का समापन हुआ. उन्होंने कई दिलचस्प जैज नम्बर्स पेश कर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया.

जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल के डायरेक्टर संजीव भार्गव ने बताया कि जयपुर में संगीत की इस विधा को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली, उसे देखकर बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है.

यूनेस्को द्वारा हेरिटेज सिटी का दर्जा देने के बाद अब यूनेस्को के संरक्षित संगीत के जोनर जैज का लुत्फ उठाने की बारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details