जयपुर.कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास को बर्थडे विश किया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर कुमार विश्वास के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा आज नई पीढ़ी के लोकप्रिय हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास जी का जन्मदिन है. युवाओं के बीच गायब हो चुके कविताओं के शौक को वापस जिंदा करने वाले आज के सबसे चर्चित कवियों और प्रस्तोता में से एक कुमार विश्वास जी ने कविता को एक नए सांचे में ढाला है, जिसने केवल प्रेम की खुशबू समाज मे फैलाई है.
उन्होंने आगे लिखा कि इस बात का जीता-जागता उदाहरण ये है कि आज कुमार विश्वास की काव्य गोष्ठी में युवाओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. श्रृंगार रस की कविताओं में मर्यादा का आंचल डालकर उसे खूबसूरत आकार में ढालने वाले कवि कुमार विश्वास जी को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं. बता दें कि, जया किशोरी की कथाओं से लेकर मोटिवेशनल स्पीच को देखने सुनने और उसे फॉलो करने वालों की तादाद बड़ी संख्या में है. शुक्रवार को जया किशोरी अजमेर के बिजयनगर में नानी बाई के मायरे का वाचन करने के लिए पहुंची हैं.