राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी ने राहुल गांधी के करीबी पित्रोदा पर किया पलटवार...कहा- सर्जिकल स्ट्राइक पर शक सेना का अपमान - भारतीय सेना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी नेता सैम पित्रोदा पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कड़ी टिप्पणी की है. जावड़ेकर ने सैम पित्रोदा पर सेना के शौर्य का अपमान करने का आरोप लगाया है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Mar 22, 2019, 4:39 PM IST

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी नेता सैम पित्रोदा पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि जब कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार सेना के शौर्य पर शक करते हैं. जावड़ेकर ने सैम पित्रोदा पर सेना के शौर्य का अपमान करने का आरोप लगाया है.

दरअसल केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने सैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक पर सवाल को निंदनीय बाताया है. उन्होंने कहा है कि जब कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार ऐसा बयान देते हैं तो कांग्रेस चरित्र उजागर होता है. जावड़ेकर ने कहा कि पाकिस्तान का बचाव करने वाला और सेना के शौर्य पर आशंका जताने वाला है. इससे कांग्रेस की सोच का पता चलता है.

देखें वीडियो

जावड़ेकर ने कहा कि पाकिस्तान ने साल 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लिखित में दिया था. जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद को पनाह देने के लिए नहीं किया जाएगा, लेकिन आज पाकिस्तान में सरेआम आतंकी कैंप लगते हैं. जिसे भारत ने तबाह किया है और इसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है. वहीं कांग्रेस के नेता उसी पर सवाल उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा का यह बयान पाकिस्तान मीडिया में हीरो की तरह दिखाया जाएगा. पाकिस्तान का बेहूदा बचाव करने वाला यह बयान बहुत ही निंदनीय है.
गौरतलब है कि एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के हमले में 300 से अधिकआतंकियों के मारे जाने का सबूत मांगा था. साथ ही एयर स्ट्राइक को आगे बढ़ाते हुए पित्रोदा ने कहा था कि पाकिस्तान से आए कुछ लोग यदि भारत में आतंकी वारदात करते हैं तो उसकी सजा पूरे पाकिस्तान को क्यों दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details