राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धोनी की पत्‍नी साक्षी...बिजली से परेशान - Sakshi opened poll of electricity

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने रांची में बिजली कटौती पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मौसम भी साफ है और कोई त्योहार भी नहीं है. ऐसे में बिजली कटौती का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 20, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 12:16 PM IST

रांची/ जयपुर.टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार के जीरो पावर कट के दावों पर सवाल खड़ा किया है. साक्षी सिंह ने अपने ट्विटर पर गुरुवार को एक ट्वीट किया है.

अपने ट्वीट में साक्षी ने लिखा कि रांची में लोग प्रत्येक दिन बिजली कटौती का अनुभव करते हैं. इसकी रेंज चार से सात घंटे की होती है. साक्षी ने शाम 4 बजकर 37 मिनट पर किए गए अपने ट्वीट में पांच घंटे से बिजली न होने का उल्लेख किया और कहा कि बिजली कटौती का कोई कारण नहीं है. मौसम अच्छा है और कोई त्योहार भी नहीं है. ऐसे में बिजली कटौती का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा.

पढ़े: प्रदेश में 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश, प्रतापगढ़ का आंकड़ा 1500 मिमी के पार

वहीं, साक्षी का ट्वीट वायरल होते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते एक हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को पसंद किया है. बता दें कि झारखंड की रघुवर दास की सरकार ने 31 जुलाई तक रांची में जीरो पावर कट कि घोषणा की थी. इसके मद्देनज़र मुख्यमंत्री ने बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को मोहलत भी दी थी

Last Updated : Sep 20, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details