राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर कृष्णमय नजर आई चाकसू नगरी....मंदिरों में हुई विशेष सजावट - Chaksu news

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर शनिवार को चाकसू नगरी पूरी तरह कृष्णमय नजर आयी. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर शहर के सभी मंदिरों को विशेष रोशनी से सजाया गया था. रात्रि में घड़ी की सुईयां जैसे ही 12 पर पहुंची भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य हो गया. उनके प्रकट होते हीं मन्दिरों में घण्टे-घड़ियाल बजने लगे.

Janmashtami in Chaksu, चाकसू जन्माष्टमी न्यूज

By

Published : Aug 25, 2019, 10:22 AM IST

चाकसू (जयपुर). भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शहरवासीयों में भारी उत्साह नजर आया. हर कोई श्री कृष्ण की भक्ती में रंग गया. इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर, नीलकण्ठ हनुमान महादेव मन्दिर, श्रीचम्पेश्वर महादेव मन्दिर, ताड़केश्वर मस्त महादेव, गोपीनाथजी, राधाकृष्ण मंदिरों सहित उपखण्ड़ क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर भगवान की सजाई गई विविध प्रकार की जीवंत झांकियों के दर्शन करने बडी संख्या में लोग भी पहुंचे.

श्रद्धालुओं में प्रभु के जन्म पर खासा उत्साह दिखाई दे रहा था. कस्बे की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न अवतारों व अन्य लीलाओं पर आधारित सजीव झाकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी. इस अवसर भारत माता व हिमालय की लाल चौक पोस्ट की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी.

जन्माष्टमी पर कृष्णमय नजर आई चाकसू नगरी

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देर तक कृष्णभक्ति में लोगों को बांधे रखा. मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. मन्दिर घर-घर कन्हैया के जन्म पर बधाइयां बजी मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को पंजीरी प्रसाद का वितरण किया.

पढे़ं- जन्माष्टमी विशेष: राजस्थान के इस मंदिर में रात नहीं दोपहर 12 बजे होता है कृष्ण जन्म

लड्डू गोपाल के झूलों, चौकियों, वस्त्रों और शृंगार के विभिन्न सामानों से क्षेत्र के बाजार भी गुलजार नजर आए. वही लोग अपने घरों में भी ठाकुरजी के जन्म पर पंचामृत अभिषेक तो रात तक श्रद्धालुओं ने शहर के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर मंगल कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details