जयपुर.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाएं या 7 सितंबर को, इसको लेकर असमंजस की स्थिति अब दूर हो गई है. कृष्ण जन्मभूमि से लेकर छोटी काशी तक जन्माष्टमी का पर्व 7 सितंबर को ही मनाया जाएगा. जिसको लेकर शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. खास बात ये है कि तेज गर्मी को देखते हुए इस बार मंदिर में बिछायत और शेड की भी व्यवस्था की गई है.
हर साल जन्माष्टमी पर गोविंद देव जी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस बार भी मंदिर में यही माहौल रहेगा. ऐसे श्रद्धालुओं को अपने भगवान के दीदार करने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से झांकियों का समय बढ़ाया गया है. सुबह 4:30 बजे से रात को 12:30 बजे तक 9 झांकियां होंगी. जिसमें एक झांकी अगले दिन 8 सितंबर की मंगला झांकी को भी शामिल किया गया है.
वहीं पूरे मंदिर प्रांगण में अभी से विभिन्न संकीर्तन मंडलों की ओर से सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बयार बह रही है. पूरे मन्दिर को 'बधाई है' की पताकाओं से सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो यहां हाल ही में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए मेटल डिटेक्टर गेट इंस्टॉल करने और मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की मेटल डिटेक्टर मशीन के जरिए ही प्रवेश देने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर परिसर तक बैरिकेडिंग की गई है. ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल किया जा सके और भक्त अपने भगवान का आसानी से दर्शन कर सकें.