राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान लॉकडाउन : रेनवाल में 'जनता कर्फ्यू' का दिखाई दिया व्यापक असर - jaipur latest news

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रविवार को प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला. जयपुर के रेनवाल में सभी बाजार बंद रहे. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

corona virus, कोविड 19, corona effect in rajasthan, कोरोना वायरस, राजस्थान में कोरोना का प्रभाव
रेनवाल में जनता कर्फ्यू का खासा असर

By

Published : Mar 22, 2020, 2:33 PM IST

रेनवाल (जयपुर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' की अपील का रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में खासा असर नजर आया. सुबह से ही सभी बाजार बंद है. लोगों की आवाजाही भी थमी हुई है. सड़के विरान है.

रेनवाल में जनता कर्फ्यू का खासा असर

'जनता कर्फ्यू' की वजह से शहर भर में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों को माइक के जरिए यह अनाउंस किया जा रहा है कि आप अपने घरों में ही रहें. इस महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें. वही 'जनता कर्फ्यू' का असर सब्जी मंडियों तक पर नजर आया. सब्जी की दुकानें भी प्रधानमंत्री की अपील के समर्थन में बंद रही.

यह भी पढ़ें-राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

हालांकि, बंद में मेडिकल सेवाओं को छोड़ा गया है. दूसरी ओर रोडवेज और निजी बस स्टैंडों पर भी सन्नाटा पसरा है. महामारी के प्रकोप से बचने के लिए घरों में दुबके लोग खिड़की-दरवाजों से सड़कों की ओर बाहर झांकते नजर आए. अस्पतालाें में भी मरीजाे की संख्या काफी कम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details