जयपुर. राजधानी में बीते कुछ समय से सरकारी अस्पतालों में ब्लड की कमी देखने को मिल रही है. जिसके बाद जयपुर के जनाना अस्पताल (janana hospital jaipur) में एक अनूठी मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में प्राथमिकता दी जाएगी.
मामले को लेकर एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन और वैक्सीनेशन कार्यक्रम के चलते रक्तदान शिविर नहीं लग पा रहे हैं. ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा. खासकर कैंसर और थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को भी रक्त की जरूरत पड़ रही है. जिसके बाद जनाना अस्पताल में रक्तदान के बदले वैक्सीन की मुहिम शुरू की गई है. आमतौर पर जनाना अस्पताल में 10 से 15 यूनिट ब्लड की जरूरत हर दिन पड़ती है लेकिन इस मुहिम के बाद तकरीबन पिछले 50 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया जा चुका है.