राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन संघर्ष यात्रा का तीसरा दिन : 'महिला, जाति, धर्म की आड़ में छिपना गलत...' सचिन पायलट ने गहलोत पर कही ये बात - Rajasthan hindi news

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पब्लिक की आवाज सुनकर उनकी ओर से उठाए हुए मुद्दों पर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी व्यक्ति को यह सोचने का अधिकार है, लेकिन वोट की कीमत लोगों के हाथ में है, जिसको वोट पड़ेगा. वही राज करेगा.

Jan Sangharsh Yatra third day
Jan Sangharsh Yatra third day

By

Published : May 13, 2023, 10:48 AM IST

Updated : May 13, 2023, 10:54 AM IST

सचिन पायलट ने गहलोत पर कही ये बात

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है. तीसरे दिन जन संघर्ष यात्रा दूदू से शुरू हुई है. बड़ी संख्या में समर्थक सचिन पायलट के साथ इस यात्रा में शामिल है. यात्रा आज दूदू से शुरू हुई जो रात में नासनेदा तक जाएगी. सचिन पायलट अपनी यात्रा को लेकर साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि जनता का जो समर्थन उन्हें मिल रहा है वह साफ तौर पर बताता है कि जनता अगर निकल रही है तो यह मुद्दे बिल्कुल सही है.

उठाए हुए मुद्दों पर कार्रवाई होनी चाहिए : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पब्लिक की आवाज सुनकर उनकी ओर से उठाए हुए मुद्दों पर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी व्यक्ति को यह सोचने का अधिकार है, लेकिन वोट की कीमत लोगों के हाथ में है, जिसको वोट पड़ेगा. वही राज करेगा, यह सोचना कि मेरा ही अधिकार है और मैं ही राज करूंगा, यह सोच सही नहीं है. सचिन पायलट ने साफ कहा कि सरकार की योजना हमेशा बेहतर रही है.

पढ़ें : जनसंघर्ष पदयात्राः मुझ पर और निचले स्तर के आरोप लगेंगे, मैं तैयार हूं... जनता का समर्थन बता रहा है वो क्या चाहती है - सचिन पायलट

वसुंधरा राजे के बयान पर सचिन का जवाब : वहीं, वसुंधरा राजे के बयान का भी सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने आरोप किसी पुरुष या महिला पर नहीं लगाया. यह आरोप एक पूर्व मुख्यमंत्री पर है जिसका दायित्व बनता था कि वह बहुमत के साथ साफ-सुथरी सरकार देती. यह महिला, जाति धर्म की आड़ में छिपना गलत है. संवैधानिक पद पर आप पहले हैं आप मुखिया हैं आपको जवाब देना पड़ेगा और जनता ने जवाब दिया था. साल 2018 में तभी तो हमारी सरकार बनी और भाजपा 163 से 72 पर आ गई. पब्लिक ने हमारी बात को माना था अब हमारी बात को पुख्ता करने के लिए अपनी बात को पुख्ता करना चाहिए.

Last Updated : May 13, 2023, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details