जयपुर.शारदीय नवरात्रों में प्रदेश भर के सभी माताजी के मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. जयपुर जिले के जमवारामगढ़ स्थित जमुवाय माता मंदिर में नवरात्रों के दौरान विशेष रोजाना कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं अष्टमी के दिन जमुवाय माता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. इस अवसर पर माता जी का विशेष श्रृंगार किया गया और विशेष पोशाक धारण करवाई गई.
बता दें कि जमुवाय माता मंदिर में सुबह 5 बजे से ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई. देर शाम तक भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. नवरात्र के अष्टमी के दिन जमुवाय माता मंदिर में कन्या पूजन और हवन किया गया. दूर दराज से माता के भक्त हाथों में ध्वज लिए माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे. वहीं कई भक्त अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर दंडवत करते हुए भी माता के दरबार में पहुंचे.
यह भी पढ़ें. जयपुर में कांग्रेस ने गुटका-पान मसाला से बने रावण का किया दहन