राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के समय में ही रेल नेटवर्क का विकास हुआः रतन देवासी

देवासी ने कहा कि त्र की जनता ने पिछले बार बीजेपी प्रत्याशी को इस सीट से जिताया लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला.

कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी

By

Published : Apr 4, 2019, 11:57 PM IST

जयपुर.वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के जयपुर आवास पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जालौर सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी भी समारोह में शामिल हुए. रतन देवासी ने वन मंत्री सुखराम बिश्नोई से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की.

इस दौरान जयपुर में रहने वाले जालौर-सांचौर क्षेत्र के लोगों की वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने रतन देवासी से मुलाकात करवाई. मंत्री सुखराम विश्नोई के निवास पर पहुंचे युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी का स्वागत किया. देवासी ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बीजेपी केवल जुमलेबाजी कर सकती है, विकास नहीं कर सकती. कांग्रेस के समय में ही रेल नेटवर्क का विकास हुआ है.

वीडियोः कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी ने भाजपा पर लगाए आरोप

क्षेत्र की जनता ने पिछले बार बीजेपी के प्रत्याशी को इस सीट से जिताया लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला. रतन देवासी ने कहा कि पिछले 10 सालों में जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं हुआ है. जिससे लोगों में भाजपा के खिलाफ काफी नाराजगी है. क्षेत्र में विकास के साथ जो काम पिछले 10 सालों में नहीं हुआ उन कामों को लेकर जनता के बीच जाकर कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details