राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 7 जून को होगा युवा बेरोजगार सम्मेलन, कांग्रेस और बीजेपी के कद्दावर नेता होंगे शामिल - उपेन यादव करेंगे महासम्मेलन की अगुआई

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके पहले प्रमुख वोटर यानी युवाओं ने प्रदेश की राजधानी जयपुर में 7 जून को युवा बेरोजगार महासम्मेलन बुलाया है. इसमें प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.

Jaipur youth unemployed general conference June 7
जयपुर में 7 जून को होगा युवा बेरोजगार सम्मेलन

By

Published : Jun 3, 2023, 7:44 PM IST

जयपुर में 7 जून को होगा युवा बेरोजगार सम्मेलन

जयपुर. राजधानी में 7 जून को होने वाले युवा बेरोजगार महासम्मेलन में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता भाग लेंगे. कांग्रेस से जहां राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ शामिल होंगे. वहीं बीजेपी से प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शिरकत करेंगे. इसके अलावा भी कई वरिष्ठ नेता युवाओं के मंच से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंःJob Fair in Amer : आमेर के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 3 जून को आयोजित होगा मेगा जॉब फेयर

उपेन यादव करेंगे महासम्मेलन की अगुआईःचुनावी वर्ष में अब तक जाट, ब्राह्मण, राजपूत, यादव, एसटी-एससी सहित विभिन्न समाजों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक दलों और सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं. पहली बार जयपुर में युवा बेरोजगार महासम्मेलन होने जा रहा है. 7 जून को होने वाले इस महासम्मेलन को देश का पहला युवा बेरोजगार महासम्मेलन होने का दावा किया जा रहा है. महासम्मेलन की अगुआई कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन के जरिए बेरोजगारी, रोजगार, पेपर लीक जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा. इस महासम्मेलन में बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंःसीएम गहलोत ने युवा बेरोजगारों से की मुलाकात, 40 मिनट की वार्ता में इन मांगों पर बनी बात

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग होगीःइस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सामने एक लाख प्रक्रियाधीन भर्तियों को आचार संहिता से पहले पूरा करने, हाल ही में बजट घोषणा में की गई एक लाख भर्तियों का विभाग वार वर्गीकरण करके उनकी विज्ञप्ति जारी करने, भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता के साथ होने जैसी मांगें रखी जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि इस महासम्मेलन में हजारों युवा बेरोजगार शामिल होंगे. युवाओं की चुनाव में अहम भूमिका रहेगी. उससे पहले 7 जून को होने वाला महासम्मेलन युवाओं का शक्ति प्रदर्शन होगा, और राजनीतिक दलों को ये संदेश देगा कि वो सिर्फ वोट बैंक नहीं, बल्कि जीत के ताले की चाबी है.

रोजगार और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर होंगे चुनावःयुवाओं को रोजगार देना हर राजनीतिक दल की प्राथमिकता होनी चाहिए. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों भर्तियों को पूरा करें. इस बार के चुनाव जातिगत नहीं बल्कि रोजगार और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर होंगे. आपको बता दें कि युवा बेरोजगार महासम्मेलन जयपुर के त्रिवेणी नगर में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं अन्य राज्यों के बेरोजगार प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होंगे. यहां बेरोजगारी और पेपर लीक से मुद्दों पर अपना पक्ष भी रखेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details