चाकसू (जयपुर).कस्बे के वार्ड-19 सूरजकुंड रोड़ स्थित एक मकान में सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक की साथी मित्र छात्रा उसे लेकर चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के गले में फांसी के फंदे जैसा निशान भी है.
लोगों को घटना की जानकारी लगी तो अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.