राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने चौमू में चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. इस बीच डीसीपी वेस्ट जयपुर प्रदीप मोहन शर्मा ने चौमू में पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Chaumu news, inspects check post
जयपुर वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने चौमू में चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

By

Published : May 11, 2021, 3:44 PM IST

चौमू (जयपुर).प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की सरकार चिंतित है. अधिकारी भी अपने एसी चेम्बरों को छोड़कर सड़कों पर निकल पड़े हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा भी फील्ड में निकले हैं. डीसीपी ने फील्ड में निकल कर पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई किया.

जयपुर वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने चौमू में चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने वीकेआई, हरमाड़ा, चौमू और उदयपुरिया मोड़ में लगी पुलिस की चेक पोस्ट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवानों से उनकी समस्याएं भी जानी. इस दौरान एसीपी राजेन्द्र निर्वाण, हरमाड़ा थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा, चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह भी साथ रहे.

यह भी पढ़ें-वेंटिलेटर शुरू करवाने की मांग को लेकर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने दी आत्मदाह की चेतावनी

डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह सड़कों पर नहीं आए, वरना पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर खड़ी है. सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details