राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्दी की शुरुआत में मौसम रहा शुष्क, रात ठंडी तो दिन अब भी गर्म

प्रदेश में सर्दी के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है. लेकिन, अब भी देर रात के अलावा दिन में सर्दी महसूस नहीं हो रही है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरुआत शुष्क रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5-7 दिनों में सर्दी का दौर भी देखने को मिलेगा.

jaipur weather news, जयपुर मौसम न्यूज

By

Published : Oct 29, 2019, 12:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरुआत शरद पूर्णिमा से ही हो गई थी. लेकिन, शरद पूर्णिमा को बीते हुए करीब 15 दिन हो चुके हैं और अब तक सर्दी का दौर देखने को नहीं मिला है. प्रदेशभर में हल्की सर्दी केवल देर रात को ही महसूस हो रही है.

सर्दी की शुरुआत में मौसम रहा शुष्क

रात के तापमान की बात की जाए तो जहां सोमवार रात को जयपुर का तापमान 20 डिग्री पर था वहीं मंगलवार रात को जयपुर के तापमान में गिरावट देखने को मिली. यह तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया. फिल्हाल दिन के तापमान में अब गिरावट नजर आ रही है. जहां राजधानी जयपुर का तापमान 33 डिग्री के नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था तो वहीं अब यही तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की कमी देखने को मिल रही है.

चूरू अभी सबसे गर्म

मौसम विभाग कि मानें तो 5 से 7 दिनों में सर्दी का दौर भी तेज हो जाएगा. वहीं प्रदेश के सबसे गर्म शहर की बात करें तो चूरू फिल्हाल प्रदेश का सबसे गर्म शहर है. यहां तापमान 35.7 डिग्री पर बना हुआ है. वहीं चूरू के साथ-साथ श्री गंगानगर बीकानेर और जैसलमेर का तापमान भी 35 डिग्री के पास ही बना हुआ है.

पढे़ं- चूरू के तापमान ने चौंकाया, दिन में पारा @36 डिग्री के पार तो रात का तापमान हो जाता आधा

मंगलवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

अजमेर- 28.5

जयपुर- 29.0

जोधपुर- 29.3

डबोक- 27.6

कोटा- 28.8

चूरू- 35. 7

बीकानेर - 35.0

श्रीगंगानगर- 34.5

जैसलमेर- 35.2

ABOUT THE AUTHOR

...view details