राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाला पिंक सिटी का प्रशासन...कलेक्टर और एडीएम बनीं - Administrative Responsibility

राजधानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की. जिसके तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन की बागडोर थोड़ी देर के लिए बालिकाओं ने संभाली. वहीं जयपुर जिले को थोड़ी देर के लिए एक नई कलेक्टर भी मिली.

Girls took administrative responsibility in Jaipur, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 11, 2019, 9:54 PM IST

जयपुर.राजधानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरु कि, बता दें कि जिला प्रशासन ने राजधानी में 19 साल की भारती मावर को प्रशासनिक जिम्मेदारी देते हुए जयपुर का नया कलेक्टर बनाया.

जयपुर में बालिकाओं ने संभाली प्रशासनिक जिम्मेदारी

नई कलेक्टर बनते ही भारती मावर ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में सुझाव पेटियां रखने का एक आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों को सुझाव पेटियां रखनी होगी और हर 15 दिन में उसकी समीक्षा की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी देनी होगी. इसके अलावा 20 साल की शादमा को एडीएम फर्स्ट, 24 साल की भारती वर्मा को एडीएम सेकंड, 17 साल की कोमल गुप्ता को एडीएम थर्ड और 20 साल की लक्षिता शर्मा को एडीएम फोर्थ बनाया गया.

पढ़ेंःसरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने पर परिवहन विभाग का कर्मचारी एपीओ

कलेक्ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पांचों बालिकाओं को जिला कलेक्टर और एडीएम बनाने की घोषणा की. इसके बाद विधिवत रूप से अपनी कुर्सी का कार्यभार भारती मावर को सौंपा. जिला कलेक्टर चेंबर में भारती मावर ने चारों एडीएम के साथ मीटिंग भी की. नई कलेक्टर भारती मावर ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि लड़कियों को किसी से दबना नही चाहिए. उन्हें आगे आकर अपनी समस्या बतानी चाहिए ताकि प्रशासन उनकी मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि यदि वह सच में कलेक्टर बनती है तो लड़कियों की सुरक्षा को लेकर वे ज्यादा ध्यान देगी.

पढ़ेंःमंत्री रमेश मीणा की जनसुनवाई में एक साथ पहुंची सैकड़ों महिलाएं...कहा- राशन कार्ड पर नहीं मिल रही खाद्य सामग्री

इसके अलावा शराब ठेके पर अभी उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शराब ठेकों के कारण लड़कियों की लाइफ बहुत ज्यादा प्रभावित होती है उनके साथ छेड़छाड़ भी की जाती है. लड़कियों को इंडिपेंडेंट होना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी कोई समस्या उनके सामने नहीं आए.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि इस पहल से लड़कियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा आ सके और वे देश और समाज की प्रगति में भागीदारी भी निभा सकें. उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान छेड़छाड़, दहेज शराब, शिक्षा आदि समस्याओं पर इन बालिकाओ ने सुझाव भी दिए गए हैं, उनके सुझावों पर जिला परिषद जरूर कदम उठाएगा.

पढ़ेंःदो दिवसीय धरने पर बैठे जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने किया धरना स्थगित

एडीएम द्वितीय बनी भारती वर्मा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय का कार्यभार सांकेतिक रूप से संभालने वाली भारती वामर जब अपने कैबिन में बैठी थी तो गांव के कुछ लोग ग्राम पंचायत मुख्यालय की आपत्ति लेकर पहुंचे थे. भारती वामर ने ग्रामीणों की पूरी बात सुनी और उनके द्वारा लाया गया ज्ञापन भी उन्होंने लिया. ज्ञापन पर उन्होंने हस्ताक्षर कर आगे के लिए प्रेषित कर दिया. गांव वालों को भी आश्वासन दिया गया है कि उनकी समस्या पर जरूर अमल किया जाएगा. भारती वामर ने पदभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट का जायजा भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details