जयपुर.यूनिसेफ के प्रतिनीधियों ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकाम की. इस दौरान पायलट ने कहा कि राजस्थान सरकार की कोशिश है कि यूनिसेफ और डब्लूएचओ राजस्थान सरकार के मिलकर जो भी काम करना चाहते है वो कर सकते हैं. चाहे बच्चों में कूपोषण दूर करना हो या गर्भवती महिलाओं को खाने में पर्याप्त संशाधन मुहैया कराना हो.
वहीं पायलट ने कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों की पढ़ाई,उनकी सूरक्षा जैसे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज के माध्यम से कैसे पूरा किया जा सकता है.उसके लिए सरकार अंर्तराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद भी ले रही है. पायलट ने कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है. लेकिन अंर्तराष्ट्रीय एजेंसी आकर कोई काम करें तो सहयोग सरकार करेगी.