जयपुर.राजधानी जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने शनिवार को ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि महिला और दो मासूम बच्चों का हत्यारा पड़ोसी निकला है. मां और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी शिव प्रताप तोमर को गिरफ्तार किया है. वहीं, बताया गया कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्याएं की थी. दरअसल, बीते 29 नवंबर को मालवीय नगर इलाके में आरोपी ने घर में घुसकर एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की शिनाख्त हो सकी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी :जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया, ''बीते 29 नवंबर को मालवीय नगर में जालना कच्ची बस्ती इलाके में एक महिला और दो मासूम बच्चों की पिस्तौल से गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद मकान की दूसरी मंजिल से वो कूदकर भाग गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया. आसपास के इलाके में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दुकान से वारदात को अंजाम देने के लिए चाकू खरीदता दिखा था. आरोपी ने दुकानदार से कहा था कि मांस काटने के लिए मजबूत चाकू चाहिए. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.''
इसे भी पढ़ें -जयपुर में ट्रिपल मर्डर : पहले चाकू से हमला फिर गोली मारकर महिला और दो बच्चों की हत्या, वारदात की कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान