राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में धार्मिक भजन के सहारे यातायात पुलिस लोगों को करेगी जागरूक - सर्वधर्म

जयपुर में यातायात पुलिस ने सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु एक मंच पर नजर आए. संगोष्ठी में शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के साथ ही यातायात नियमों की पालना के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया.

राहुल प्रकाश, डीसीपी ट्रैफिक

By

Published : Jun 16, 2019, 12:08 AM IST

जयपुर. राजधानी में यातायात पुलिस ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और यातायात नियमों की पालन को लेकर एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शहर में पहली बार हुए इस अनूठी संगोष्ठी पर पेश है एक रिपोर्ट...

जयपुर में धार्मिक भजन के सहारे यातायात पुलिस लोगों को करेगी जागरूक

'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सद्बुद्धि दे दो भगवान'...जी हां इसी धार्मिक भजन के सहारे जयपुर यातायात पुलिस अब आमजन को जागरूक करती नजर आएगी. सुनने में जरूर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन हकीकत है, कि अब हर मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे और चर्च में यातायात नियमों के पालना करने की शपथ दिलाई जाएगी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सर्वधर्म संगोष्टी का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु एक मंच पर नजर आए और यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने करने पर जोर दिया.

राजधानी के तोतूका भवन में आयोजित हुए सर्व धर्म संगोष्ठी में आठ धर्म गुरुओं ने अपने अपने धर्म की मान्यताओं और पवित्र शास्त्रों महापुरुषों के दिए गए. संदेशों का हवाला देते हुए मानवता की रक्षा के लिए शासन व सरकार के साथ जनता जनार्दन को भी देश हित में परिवर्तन के लिए जागरूक होने का आह्वान किया. इस मौके पर सभी धर्म गुरुओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में और धार्मिक स्थलों पर लगने वाले पोस्टर का विमोचन किया.

इस अवसर पर सरकारी योजनाओं और नियमों व मर्यादाओं की जानकारी देते हुए धर्मगुरुओं से अपने अनुयायियों को प्रेरित करने के लिए निवेदन किया गया. साथ ही अपने धर्म स्थलों को आदर्श रूप में विकसित करने सफाई पर्यावरण संरक्षण और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. सर्वधर्म संगोष्ठी में सभी धर्मों के धर्मगुरु एक मंच पर नजर आए और शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के साथ ही यातायात नियमों की पालना के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया.

जयपुर शहर ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और लॉटरी क्लब द्वारा पहली बार इस प्रकार का अनोखा कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में एसीएस होम राजीव स्वरूप, प्रमुख सचिव यूडीएच भास्कर ए सांवत, कलेक्टर जगरूपसिंह व डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश के अलावा धर्म गुरुओं में गलता पीठाधीश्वर स्वामी संपतकुमार अवधेशाचार्य, महंत कैलाश शर्मा, अंजन गोस्वामी, दरगाह कमेटी चेयरमैन नईम भाई, मुफ़्ती सैयद अहमद अली, ग्रंथी सरदार अजित सिंह, बिशप कैथोलिक चर्च के ओसवाल्ड लेविस, राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी सुषमा सहित अन्य धर्मगुरु मौजूद रहे.

सर्वधर्म सभा के बाद अब मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च के बाहर यातायात नियमो के बोर्ड देखने को मिलेंगे. साथ ही अपने धार्मिक कार्यक्रमो में भी पुजारी, मौलाना, ज्ञानीजी और पादरी स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के साथ यातायात नियमो की पालना की शपथ दिलाते नजर आएंगे, जो कि अपने आप मे एक अनूठी पहल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details