जयपुर:यातायात पुलिस ने एक ही दिन में दो अच्छी पहल की. जिनमें एक तरफ वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सकेगी तो वहीं दूसरी ओर दुपहिया वाहनों से बढ़ते सड़क हादसों पर भी लगाम लग सकेगी. बता दें कि राजधानी में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश ने अब एक और पहल की है. जिसके तहत अब दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट की स्ट्रिप बांधने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में बुधवार रात को पुलिस निरीक्षक दक्षिण तृतीय रसाली मीणा के नेतृत्व में किसान धर्म कांटा पर वाहन चालकों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया.
हेलमेट की स्ट्रिप बांधने के लिए अभियान शुरू जहां रसाली मीणा ने अन्य यातायात पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बाइक सवारों को हेलमेट लगाने के साथ-साथ हेलमेट की स्ट्रिप बांधने की हिदायत भी दी और उनसे समझाइश की. ये समझाइश स्टॉप लाइन और लाल बत्ती के उल्लंघन की पुनरावृत्ति नहीं करने के लिए गई. जिसको दुपहिया चालकों ने भी स्वीकार किया.
पढ़ेंः भाजपा पार्षदों ने पालिका दफ्तर पर जड़ा ताला तो कांग्रेस पार्षदों ने छैनी-हथौड़े से तोड़ दिया, धरने पर बैठ गईं पालिकाध्यक्ष
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर दुपहिया वाहन चालक के हेलमेट की स्ट्रिप नहीं बांधते है. दुर्घटना के वक्त हेलमेट सिर से निकल जाता है, जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट लग सकती है. जिससे इंसान की जान तक जा सकती है. वहीं यातायात पुलिस की दूसरी अच्छी पहल की बात करें तो अब खासा कोठी से कलेक्ट्रेट तक यातायात दबाव से वाहन चालकों को निजात मिल सकेगी. पहले जहां उन्हें घण्टों जाम के झमेले में फंसना पड़ता था तो वहीं अब इससे निजात मिलेगी
पढ़ेंः वामपंथी दल का केंद्र सरकार की आर्थिक नितियों के खिलाफ 10 से 16 अक्टूबर तक देशव्यापी प्रदर्शन
इसे लेकर पूर्व में जिला न्यायाधीश के यहां पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई. फिर यातायात पुलिस ने बार एसोसिएशन और नगर निगम के सहयोग से गाड़ियों को वहां से हटाया और अतिक्रमण साफ किया. ऐसे में अब खासा कोठी से कलेक्ट्रेट तक की रोड नो पार्किंग व नो स्टॉपेज रोड होगी. वहीं कबीर मार्ग पर इन वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी.