राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी में नहीं थम रही वाहन चोरी, शॉपिंग करने आए युवक की बाइक हुई गायब

वाहन चोर एक के बाद एक दुपहिया वाहनों को चुराने की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. गुरुवार देर शाम को मानसरोवर प्लाजा में शॉपिंग करने आए एक युवक की बाइक भी वाहन चोरों ने चुरा ली.

Vehicle theft Jaipur, वाहन चोरी जयपुर

By

Published : Sep 27, 2019, 1:58 PM IST

जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में स्थित मानसरोवर प्लाजा के बाहर से वाहन चोरी होने की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. वाहन चोर एक के बाद एक दुपहिया वाहनों को चुराने की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस भी अब तक बदमाशों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा पाई है. गुरुवार देर शाम को मानसरोवर प्लाजा में शॉपिंग करने आए एक युवक की बाइक भी वाहन चोरों ने चुरा ली. युवक जब 10 मिनट बाद वापस लौटा तो उसे उसकी बाइक वहां से गायब मिली.

मानसरोवर प्लाजा के बाहर बाइक चोरी

पढ़ें- खातीपुरा स्टेशन पर फेल हुआ रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन, शाताब्दी एक्सप्रेस को लूप लाइन से निकाला गया

पीड़ित ताराचंद चौधरी ने बताया कि वह शॉपिंग करने के बाद जैसे ही मानसरोवर प्लाजा से बाहर आया और पार्किंग में गया तो वहां पर उसकी बाइक उसे खड़ी हुई नहीं मिली. जब उसने पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक वाहन चोर बाइक चुराता हुआ नजर आया. एक वाहन चोर मोबाइल पर किसी से बात करने की नौटंकी करते हुए बाइक पर आकर बैठा और फिर मास्टर की से लॉक खोल बाइक चुराकर फरार हो गया. पीड़ित ने पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाई है और पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details