जयपुर.राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 40 लाख रुपए की चोरी की वारदात को (Jaipur Theft Case) नौकर ने ही अंजाम दिया था. चोरी के मामले में पीड़ित की बेटी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नौकर की लोकेशन ढूंढने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी के बारे में सुराग नहीं लगा पाई, तो पीड़ित की बेटी ने ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और आरोपी की लोकेशन ढूंढ कर पुलिस को जानकारी दी.
पीड़ित जुगल किशोर की बेटी गरिमा के मुताबिक भाई दोज को घर में जेवरात और नकदी चोरी की (Victims Daughter Traced Accused Servant of theft) वारदात हुई थी. पुलिस आरोपी के बारे में सुराग नहीं लगा पाई तो बिना पुलिस की सहायता के ही आरोपी की तलाश शुरू की. 4 किलोमीटर एरिया में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की लास्ट लोकेशन पता करके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सुपुर्द किया है. धनतेरस के दिन विष्णु नाम के व्यक्ति को घर में काम के लिए नौकरी पर रखा था. गोवर्धन पूजा तक उसने परिवार के साथ त्यौहार भी मनाया था. भाई दूज के दिन दोपहर 12 बजे परिवार के सभी लोग रिश्तेदार के घर पर गए थे.
पढ़ें. Theft in Jaipur : चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 10 लाख के जेवर और नकदी किए पार
शाम को घर पर वापस लौटे, तो ताले टूटे हुए मिले और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था. घर से नौकर विष्णु भी गायब था. घर में सामान चेक किया तो 40 लाख के जेवरात और नकदी गायब थी. नौकर की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इस पर समझ आया कि नौकर विष्णु 40 लाख रुपए के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गया है. एक के बाद एक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी नौकर की लोकेशन की जानकारी मिली. रास्ते में लगे सभी दुकान और प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए 4 किलोमीटर तक नौकर की लोकेशन का पीछा किया.
पीड़ित परिवार के मुताबिक दीपावली के दिन आरोपी नौकर ने घर की सभी महिलाओं को जेवरात (Servant Stole 40 lakhs in Jaipur)पहने हुए देख लिया था. जिसके बाद उसकी नियत खराब हो गई. आरोपी ने चोरी करने का प्लान बनाया और भाई दूज के दिन पीछे से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. वारदात के 3 दिन पहले ही नौकर को काम पर रखा था.
श्याम नगर थाना अधिकारी श्रीमोहन मीणा के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम को दिल्ली भी भेजा गया. साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए निगरानी रख रही है. हालांकि अभी तक नौकर का सुराग नहीं लग पाया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.