जयपुर. गलियों में घूमकर ताले ठीक करने की आवाज लगाने वाले एक शख्स पर भरोसा करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. अलमारी का ताला ठीक करने आए शातिर ने उसकी अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. उसने इतनी सफाई से इस वारदात को अंजाम दिया कि बुजुर्ग को उस पर बिलकुल भी शक नहीं हुआ. बाद में जब उसने अलमारी संभाली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. अब बुजुर्ग ने राजधानी जयपुर के गांधीनगर थाने में पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया है.
गांधी नगर थानाधिकारी कैलाश विश्नोई के अनुसार, तख्ते शाही रोड (देवी पथ) निवासी 54 साल के सुशील कुमार जैन ने रविवार को गांधीनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई है. इसमें उसने बताया कि उसकी अलमारी का लॉक खराब था. इस बीच 25 अगस्त को एक शख्स ताले ठीक करवाने की आवाज लगता हुआ उनके घर के आगे से गुजर रहा था. उन्होंने उसे रोका और घर के कमरे में रखी अलमारी का लॉक ठीक करवाने उसे भीतर ले आए. आपसी बातचीत में उसने अपना नाम मनप्रीत सिंह बताया और झालाना इलाके में रहने की बात बताई.
पढ़ें :Jodhpur Police Action : हिस्ट्रीशीटर और पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल
पानी लाने के बहाने भेजा था बाहर : सुशील कुमार जैन ने रिपोर्ट में बताया कि कमरे में रखी अलमारी का ताला ठीक करने पहुंचे शख्स ने काफी देर तक उसे बातों में उलझाए रखा और खुद अलमारी का ताला ठीक करता रहा. कुछ देर बाद अचानक उसने प्यास लगने की बात कही और उसे पानी लाने को कहा. जब वह पानी लेने गया तो पीछे से अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने और करीब 1.50 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. उसने रिपोर्ट में यह घटना 25 अगस्त को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच बताई है.
बाद में अलमारी संभाली तो उड़े होश : परिवादी का कहना है कि उसने पानी लाकर ताला ठीक करने आए शख्स को दिया तो उसने पानी पिया और ताला ठीक होने की बात कहकर उसे चाबी दे दी. इसके बाद 200 रुपए मजदूरी लेकर चला गया. उस समय उसे कुछ आभास नहीं हुआ. बाद में 26 अगस्त को उसने किसी काम से अलमारी संभाली तो उसमें रखे जेवर और नकदी नहीं मिले. उसका कहना है कि अलमारी में करीब 8 लाख रुपए के गहने और 1.50 लाख रुपए नकद रखे थे. जो अब गायब हैं. इसे लेकर उसने आज मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुटी है.