जयपुर. चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम कछुआ की चाल से चल रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत बाज़ार में एक तरफ 60 दिन में स्मार्ट रोड तैयार होनी थी. लेकिन 75 दिन में आधा काम भी नहीं हो पाया.
अभी स्मार्ट रोड ही अधूरी है. इसके बाद साइकिल ट्रैक और पार्किंग बनेगी. जबकि स्मार्ट सिटी सीईओ ने अगस्त के पहले सप्ताह में काम पूरा करने की डेडलाइन दी थी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के झूठे दावे की हकीकत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई. जिसका नतीजा ये निकला की मगंलवार को दुकानदार अपना काम छोड़कर स्मार्ट सिटी सीईओ से मिलने जा पहुंचे. हालांकि यहां उन्हें एक बार फिर नई डेडलाइन का लॉलीपॉप थमा दिया गया.
पढ़ेंःजयपुरः विधानसभा और संसद सत्र के चलते स्थगित हुई जिला परिषद की बैठक 6 महीने बाद बुधवार को