राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: फागी में तहसील भवन हुआ जमींदोज, बड़ा हादसा टला - Tehsil building collapse

फागी में जर्जर तहसील भवन भरभराकर नीचे गिर गया, जिसके चलते मौके पर एकबारगी अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ. उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि अमूमन मुख्य बाजार में चहल-पहल बनी रहती है.

Tehsil building collapse, तहसील भवन जमींदोज

By

Published : Sep 25, 2019, 10:10 AM IST

जयपुर.राजधानी के फागी क्षेत्र के मुख्य बाजार से निकलने वाले दूदू रोड पर पुरानी तहसील भवन अचानक जमीदोंज हो गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना के बाद जेसीबी की सहायता से सड़क पर फैले मलबे को हटाकर यातायात सुगम करवाया गया.

फागी में तहसील भवन हुआ जमींदोज

दरअसल, मुख्य बाजार रोड़ पर काफी पुराना और भारी बारिश के चलते जीर्ण-शीर्ण हो चुका तहसील भवन एकाएक निचे गिर पड़ा. ऐसे में वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. भवन जहां गिरा वो सड़क फागी और दूदू मुख्य मार्ग को जोड़ती है. इसके गिरने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- पाली के प्रदूषण मामले में दिल्ली एनजीटी करेगी सुनवाई

तमाम अमलों के मौके पर पहुंचते ही राहत कार्य शुरू हुआ और विद्युत लाइन को हटा कर जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाया गया. मुख्य बाजार होने की वजह से यहां भीड़ बनी रहती है. लेकिन गनीमत यह रही कि घटना के समय भवन के आसपास कोई नहीं था. बताया जा रहा है काफी समय से स्थानीय प्रशासन को इस जर्जर तहसील भवन के बारे में आगाह कर दिया गया था. लेकिन फिर भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details