जयपुर. प्रदेशभर में बुधवार को बरसात से हल्की राहत के बाद एक बार फिर गुरुवार सुबह कई जगह मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में रात करीब तीन बजे तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और सुबह होते होते हवा की रफ्तार के संग हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आई. वहीं राज्य के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में सुबह से जारी बरसात के बीच मौसम विभाग ने तेज हवाओं के बीच बरसात और ओलावृष्टि का अंदेशा जाहिर किया है.
इन जिलों में आरेंज अलर्ट : प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार अलसुबह मौसम की तब्दीली का असर देखने को मिला. आसमान में काली घटाओं ने डेरा डाल दिया, जिसकी वजह से दिन की शुरुआत में ही अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर जयपुर, अजमेर दौसा, अलवर टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी है. इन इलाकों में आकाशीय बिजली के अलावा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ अंधड़ चलने की संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि के दौरान जयपुर, सीकर दौसा, अलवर जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लीजिएगा. खास तौर पर पेड़ों के नीचे शरण ना लीजिएगा.
राजधानी के आसपास तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के कारण दिन की शुरुआत में लोगों को हल्की परेशानी सामने आई. जयपुर के आसपास के इलाकों की अगर बात करें तो चौमूं समेत कालाडेरा, आलेसर, जैतपुरा, मोरीजा, हाड़ौता सहित अन्य इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि इसके पहले क्षेत्र में बारिश और अधंड़ के चलते लोग प्रभावित भी हुए हैं. यहां अल सुबह 4 बजे से बरसात जारी है . जिले में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात हो रही है. चाकसू और बस्सी में भी तेज हवाओं के साथ आंधी के साथ बारिश का दौर जारी है. अधिक बरसात से किसानों चेहरों पर खुशी छाई हुई है. खेतो में बाजरे और मूंग की बुवाई की शुरुआत हो गई है.